गोदौलिया से मैदागिन तक बनेगा नो व्हीकल जोन, यातायात व्यवस्था में सुस्ती बरतने वाले होंगे निलंबित

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। विभिन्न स्थानों पर यातायात संचालन, सुरक्षा और अतिक्रमण हटाने के अभियानों का जायजा लिया। उन्होंने गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन बनाने के निर्देश दिए। ताकि क्षेत्र में भीड़-भाड़ और यातायात समस्याओं को नियंत्रित किया जा सके। चेताया कि यातायात व्यवस्था में सुस्ती बरतने वाले चौकी प्रभारी व सिपाहियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। 

विशेष रूप से बुजुर्ग, बीमार, गर्भवती महिलाएं और पैदल चलने में असमर्थ लोगों के लिए इस जोन में निशुल्क ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, स्थानीय दुकानदारों को इस नो व्हीकल जोन में छूट दी जाएगी ताकि उनका व्यवसाय सुचारू रूप से चलता रहे।

पुलिस आयुक्त ने चेतावनी दी कि यातायात और अतिक्रमण विरोधी अभियान में लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैंट स्टेशन, इंग्लिशिया लाइन, सिगरा, रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा, गोदौलिया और नई सड़क जैसे प्रमुख स्थानों पर यातायात नियमों के कड़ाई से पालन और अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नो पार्किंग और सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से खड़ी गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जाए। ऐसी गाड़ियों को क्रेन से उठाया जाएगा। वर्तमान में शहर में तीन क्रेन हैं, जिनमें एक नई क्रेन भी शामिल की गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story