वाराणसी के नगर आयुक्त ने किया स्पष्ट : मठ-मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा किसी पर कोई टैक्स नहीं, त्रुटिवश जारी नोटिस होंगे निरस्त

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी में मठों और मंदिरों पर टैक्स लगाए जाने को लेकर उठे विवाद के बीच नगर निगम प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने कहा कि यदि किसी धार्मिक स्थल को त्रुटिवश टैक्स का नोटिस जारी हुआ है तो उसे तत्काल ठीक कराया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमानुसार मंदिर, मठ, मस्जिद, गुरुद्वारा सहित सभी धार्मिक स्थलों को टैक्स से पूर्ण छूट प्राप्त है और इस व्यवस्था में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

कम्प्यूट सिस्टम की गलती से जारी हुए नोटिस
नगर आयुक्त ने बताया कि टैक्स संबंधी नोटिस कम्प्यूट सिस्टम के माध्यम से जारी किए गए थे और पुराने सिस्टम में मौजूद तकनीकी खामियों के कारण कुछ धार्मिक स्थलों के नाम पर भी नोटिस निकल गए। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की मंशा नहीं थी और इस प्रकार की गलती कैसे हुई, इसकी गहन जांच कराई जा रही है। जरूरत पड़ने पर जिम्मेदार अधिकारियों या कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

संत समाज की नाराज़गी और आंदोलन
गौरतलब है कि वाराणसी में मठों और मंदिरों पर टैक्स लगाए जाने की सूचना के बाद संत समाज में भारी नाराज़गी देखने को मिली थी। संतों ने इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला बताते हुए प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इस मुद्दे को लेकर संतों ने लामबंद होकर आमरण अनशन तक की घोषणा कर दी थी, जिससे शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था।

प्रशासन का आश्वासन
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने संत समाज और आम जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगाया जा रहा है और न ही भविष्य में ऐसा कोई प्रस्ताव है। यदि गलती से कोई नोटिस जारी हुआ है तो उसे निरस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावना को आहत करना नहीं है, बल्कि व्यवस्था को पारदर्शी और तकनीकी रूप से दुरुस्त बनाना है।

विवाद के बाद राहत की उम्मीद
नगर निगम के इस स्पष्टीकरण के बाद संत समाज और श्रद्धालुओं को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जांच के बाद दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है और भविष्य में इस तरह की तकनीकी त्रुटियों से कैसे बचा जाएगा।

देखें वीडियो, क्या बोले नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल

Share this story