थाने में नही सुनी गई गुहार, पुलिस कमिश्नर के ऑफिस एंबुलेंस से पहुंच पीड़ित ने अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
Updated: Nov 23, 2023, 17:11 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के अधिकारियों में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक एंबुलेंस वाराणसी पुलिस कमिश्नर (police commissioner) के ऑफिस पहुंची। एंबुलेंस में एक महिला अपने घायल बेटे को लेकर पुलिस कमिश्नर से न्याय दिलाने की मांग करने लगी। प्रकरण की जानकारी होने पर आनन -फानन में एडिशनल पुलिस कमिश्नर (Additional Police Commissioner) अपने ऑफिस को छोड़ एंबुलेंस के पास पहुंचे और महिला की गुहार सुनी। एडिशनल सीपी ने महिला की शिकायत सुनते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए घायल युवक को अस्पताल के लिए रवाना किया।
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र में बीते दिनों दुकान से लौट रहे शंकर सेठ नामक युवक का कुछ लोगो से विवाद के बाद मारपीट हुआ। पीड़ित शंकर सेठ की मान फूलमती के अनुसार उसके बेटे को युवकों ने लाठी डंडे और रॉड से मारकर घायल कर दिया। इसकी शिकायत लक्सा थाने की पुलिस से किया गया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर छोटी कार्रवाई की बात कह लौटा दिया गया। पीड़िता की मां ने बताया कि थाने से जब न्याय नही मिला तो अपने बेटे को लेकर न्याय के लिए कमिश्नर ऑफिस पहुंची और कमिश्नर ऑफिस के अधिकारियों ने इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
वही इस पूरे मामले को लेकर वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ के एजिलरसन ने बताया कि मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और परिजन धाराओं को बढ़ाने की मांग की जा रही है। थाने पर हुए कार्रवाई से जो लोग संतुष्ट नही होते है, तो वह कमिश्नर ऑफिस आकार अपनी शिकायत दर्ज करवाते है। इस मामले में सीनियर अधिकारियों के लेवल पर जांच करवा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।