नगर निगम में टैक्स जमा करने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालय के चक्कर, QR कोड के माध्यम से करिए जमा, व्हाट्सएप्प पर मिलेगी रसीद
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्वयं अस्सी क्षेत्र में स्थित मकान मालिकों के घर जाकर क्यू आर कोड को चस्पा कराते हुए इस अभियान की शुरूआत की। अस्सी क्षेत्र में स्थित एक मकान के मालिक ने UPI के जरिए अपने मकान का टैक्स जमा किया। उक्त व्यक्ति को टैक्स जमा करने के बाद व्हाट्सएप्प और ई-मेल के माध्यम से उसे रसीद भी मिल गई।
नगर निगम ने क्यू आर कोड लगाने की प्रक्रिया प्रथम चरण में भेलूपुर जोन से प्रारंभ की है। इसके बाद इसके बाद नगर के सभी लगभग दो लाख पच्चीस हजार भवनों में क्यू आर कोड लगाया जाएगा। इस क्यू आर कोड के माध्यम से कोई भी भवन स्वामी अपने भवन का गृहकर, जलकर, सीवर कर घर बैठें यूपीआइ के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के मुताबिक, आने वाले दिनों में घर घर से कूड़ा उठान की भी मॉनिटरिंग इस क्यू आर कोड से की जाएगी। नगर निगम वाराणसी के द्वारा इस प्रक्रिया पर कार्यवाही की जा रही है, जो आगामी कुछ दिनों में नागरिकों को इसका लाभ प्राप्त होगा। क्यू आर कोड लगाने की कार्यवाही सीएसआर के माध्यम से एक्सिस बैंक के द्वारा किया जा रहा है।
क्यू आर कोड के लांचिंग के इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, कर अधीक्षक भेलूपुर, प्रोग्रामर दिनेश दूबे, एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड मोहम्मद आशफी, अरविंद वर्मा, गवर्नमेंट आर एम रवि सिंह आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।