गंगा किनारे के मकानों में मामूली मरम्मत व रंगरोगन को परमिशन की जरूरत नहीं, शिविर में शिकायतों का हुआ निस्तारण

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को दशाश्वमेध प्लाजा में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शिकायतों का निस्तारण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि गंगा के 200 मीटर के दायरे में पड़ने वाले मकानों में मामूली मरम्मत के लिए परमिशन की जरूरत नहीं है। 

vns

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डा. नीलकंठ तिवारी, विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य और बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और महापौर अशोक कुमार तिवारी ने लोगों की शिकायतें सुनीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बुके देकर किया गया। इसके उपरांत उपाध्यक्ष ने मंच से उपस्थित जनता से अपील किया कि किसी भी प्रकार की समस्या चाहे वह संपत्ति अनुभाग, नियोजन अनुभाग, भवन अनुभाग से सम्बंधित हो तो सभी का निस्तारण कैम्प के माध्यम से आपके द्वार पर किया जाएगा l  अवगत कराया कि वाराणसी की पहचान बनाए रखने के साथ सुनियोजित विकास जैसे चौड़ी सड़के, आवास की व्यवस्था करना तथा शहर का सुन्दरीकरण करना ही वीडीए का लक्ष्य है।  गंगा से 200 मीटर के अंतर्गत मरम्मत हेतु जानकारी दी गयी। 

vns

बताया कि यदि फर्श की मरम्मत करनी हो, दीवारों के प्लास्टर/पेंट कराना हो अथवा छत का मामूली मरम्मत करना हो तो किसी भी प्रकार के अनुमति की आवश्यकता नहीं है। वीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण प्रदेश में पहला ऐसा प्राधिकरण है, जहां वाराणसी की जनता अपना भू-प्रयोग सम्बंधित जानकारी घर बैठे वीडीए की वेबसाइट www.vdavns.com से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l मुख्य अतिथि ने प्राधिकरण द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह तथा विकास कार्यों की सराहना भी। दशाश्वमेध प्लाजा के निर्माण कार्य व सुन्दरीकरण की प्रसंशा की गयी। एमएलसी और मेयर ने वीडीए के कार्यों की सराहना की। शिविर में अतिथियों को शाल, प्राधिकरण स्मृति चिह्न तथा पौधा देकर सम्मानित किया गया। 

सचिव डॉ वेद प्रकश मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया l कार्यक्रम के अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा, संयुक्त सचिव परमानंद यादव, अधीक्षण अभियंता आनंद मिश्रा, अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा, जोनल अधिकारी(जोन-3) सौरभ देव प्रजापति,  सहायक अभियंता  शिवाजी मिश्रा व वीडीए टीम उपस्थित रहे। 


सेवा सप्ताह के दूसरे दिन की उपलब्धियां 
सेवा कैम्प में प्राधिकरण के विभिन्न अनुभागों जैसे संपत्ति, नियोजन, निर्माण, मानचित्र एवं भवन अनुभाग की ओर से जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। आगंतुक जनता को प्राधिकरण की रिक्त संपत्तियों के सन्दर्भ में जानकारी दी गयी। इस दौरान 2 शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए। संपत्ति अनुभाग ने लाभार्थियों मनीष कुमार यादव तथा कृष्ण गुप्ता को सम्पत्ति का कब्ज़ा पत्र तथा 5 लाभार्थियों मोहित तुलस्यानी, दिनेश कुमार, जगदीश तुलस्यानी, कांता देवी, भरत तुलस्यानी को आवंटन पत्र दिया। शिविर में 52 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई की गई। 7 शमन मानचित्र दाखिल कराए गए। पहले से दाखिल 12 शमन मानचित्र की ड्राइंग सुधार एवं भूस्वामित्व विषयक आपत्तियों का निराकरण कराया गया। शिविर में 514 लोगों ने प्रतिभाग किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story