काशी में गंगा घाटों पर गंदगी करने वालों की अब खैर नहीं, निगरानी करेंगे नोडल अफसर
वाराणसी। गंगा घाटों पर गंदगी करने वाले, साबुन लगाकर गंगा को दूषित करने वालों की अब खैर नहीं। घाटों की निगरानी के लिए नगर निगम की ओर से नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। नोडल अधिकारी नियमित घाटों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वहां कमियों को चिह्नित कर रिपोर्ट देंगे। उसके आधार पर नगर निगम आगे की कार्रवाई करेगा। खासतौर से गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
दरअसल, घाटों की देखरेख के अभाव में वहां आने वाले सैलानी व स्थानीय गंदगी करते रहते हैं। स्नानार्थी भी साबुन लगाकर गंगा को दूषित करते हैं। इसको लेकर नगर निगम प्रशासन अलर्ट हो गया है। घाटों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।
नोडल अफसरों को नियमित घाटों की निगरानी का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा गया है कि रोजाना घाटों का भ्रमण करें। वहां जो भी कमियां हों, उन्हें चिह्नित कर बताएं। उसके अनुसार नगर निगम प्रशासन कार्रवाई करेगा। गंदगी करने वालों को चिह्नित कर उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।