मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर वीआईपी वाहनों की नो-एंट्री, लगाए गए बैरियर
वाराणसी। माघ मेले के दौरान शहर में उमड़ने वाली भारी भीड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मैदागिन–गोदौलिया मार्ग को पूर्ण रूप से नो-व्हीकल जोन घोषित करने का आदेश दिया है। इस मार्ग पर अब वीआईपी वाहनों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। आमजन की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दोनों ओर बैरियर लगाए गए हैं।
पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि मैदागिन से गोदौलिया तक का पूरा क्षेत्र केवल पैदल आवागमन के लिए आरक्षित रहेगा। किसी भी प्रकार के दोपहिया, चारपहिया, वीआईपी या प्रोटोकॉल वाहनों को इस मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन ही विशेष अनुमति के बाद प्रवेश कर सकेंगे। पुलिस और प्रशासनिक वाहनों को भी निर्धारित नियमों के तहत ही इस क्षेत्र में प्रवेश मिलेगा।
यह निर्णय माघ मेले और गंगा महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है। दशाश्वमेध घाट, गोदौलिया और आसपास के क्षेत्रों में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा आरती और धार्मिक आयोजनों में शामिल होने पहुंच रहे हैं। ऐसे में वाहनों की आवाजाही से जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि नो-व्हीकल जोन में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। यातायात पुलिस, सिविल पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी रखेंगी। बैरियरों पर तैनात पुलिसकर्मी किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने देंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। शहर में आने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें और वहां से पैदल या शटल व्यवस्था का उपयोग करें। इससे न सिर्फ भीड़ प्रबंधन बेहतर होगा, बल्कि श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
प्रशासन का मानना है कि नो-व्हीकल जोन लागू होने से मैदागिन-गोदौलिया क्षेत्र में अव्यवस्था पर नियंत्रण रहेगा और दशाश्वमेध घाट सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नियमों का पालन कर व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें।

