नीता अंबानी की बहू पहनेंगी डेढ़ किलो की साड़ी, तैयार हो रहीं सोने-चांदी व मीनाकारी वाली 57 साड़ियां
वाराणसी। नीता अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट डेढ़ किलो वजनी गुलाबी रंग की साड़ी पहनेंगी। रामनगर के बुनकर के यहां अंबानी परिवार के लिए सोने-चांदी व मीनाकारी वाली 57 साड़ियां तैयार कराई जा रही हैं। पिछले दिनों वाराणसी आगमन के दौरान नीता अंबानी ने बुनकर के कारखाने पर पहुंचकर साड़ियों का काम देखा था। उन्होंने कारीगरी की तारीफ की थी।
बुनकरों के अनुसार नीता अंबानी के लिए 57 साड़ियां बन रही हैं। बहू के लिए खास गुलाबी रंग की साड़ी बनाई जा रही है। इस साड़ी में 500 ग्राम सोने के तार, 250 ग्राम रूपा तार, 250 ग्राम तानी, 250 ग्राम बानी और 250 ग्राम मीना लग रहा है। हैंडलूम से तैयार हो रही इस साड़ी पर महीन कारीगरी की जा रही है। इसकी डिजाइन बेदह खूबसूरत है। इसे तैयार करने के लिए कारीगर रोजाना सात से आठ घंटे काम कर रहे हैं।
बताया कि एक मीटर का दुपट्टा भी तैयार किया गया है। यह 100 ग्राम का है। हैंडलूम पर तैयार हो रहे इस दुपट्टे की डिजाइन अंबानी परिवार की ओर से मिली है। इसके लिए बुनकरों को रिलायंस स्वदेश की ओर से आर्डर दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।