आज शाम वाराणसी आएंगी नीता अंबानी, बाबा विश्वनाथ का करेंगी दर्शन
Jun 24, 2024, 12:25 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी सोमवार को वाराणसी आएंगी। श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर बेटे अनंत व बहू राधिका की शादी के लिए आशीर्वाद लेंगी।
नीता अंबानी सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगी। विधिविधान से बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगी। बाबा विश्वनाथ से बेटे अनंत व बहू राधिका की शादी के लिए आशीर्वाद लेंगी।
अंबानी परिवार का काशी विश्वनाथ धाम से लगाव रहा है। पूर्व में भी अंबानी परिवार के सदस्य बाबा का दर्शन-पूजन करने काशी पहुंचे थे। मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने दर्शन-पूजन किया था। वहीं अनिल अंबानी भी अपनी मां कोकिला बेन के साथ काशी भ्रमण के लिए आए थे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई थी।