गंगा आरती देख भावविभोर हुईं नीता अंबानी, मां गंगा को बेटे की शादी का दिया न्योता
वाराणसी। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद वह दशाश्वमेध घाट पर आयोजित गंगा सेवा निधि की आरती में भी शामिल हुईं।
नीता अंबानी गंगा आरती देख भावविभोर हो गईं। उन्होंने मां गंगा को अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण कार्ड भी सौंपा। साथ ही मां गंगा से बेटे व बहू के लिए आशीर्वाद मांगा।
रिलायंस ग्रुप की चेयर पर्सन नीता अंबानी ने 20 मिनट तक मां गंगा की आरती देखी। मां भगवती की आरती देख मंत्र मुग्ध नजर आईं। आरती के दौरान वह पूरे समय मणी पर हाथ जोड़ खड़ी नजर आईं। यह दूसरी बार था कि जब वह दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा आरती में शामिल हुईं।
नीता अंबानी का गंगा सेवा निधि कार्यालय के ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सोसाइटी सचिव सुरजीत सिंह, ट्रस्ट सचिव हनुमान यादव द्वारा अंगवस्त्र मोमेंटो व स्फटिक की माला, प्रसाद देकर स्वागत किया गया। साथ ही संस्था के पदाधिकारियों द्वारा देश के अमर वीर योद्धाओं की स्मृति में आयोजित होने वाले आकाश दीप महोत्सव एवम देव दीपावली महोत्सव के बारे में बताया संक्षिप्त विवरण दिया गया एवम आगामी देव दीपावली महोत्सव हेतु आमंत्रित भी किया गया। जिसपर उन्होंने सपरिवार आने की सहमती जताई।
इससे पहले नीता अंबानी ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन कर बाबा विश्वनाथ को बेटे की शादी का न्योता दिया। उनके साथ बॉलीवुड के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद रहे। संभावना है कि नीता अंबानी बेटे व बहू के लिए बनारसी परिधानों की खरीददारी करेंगी।
विडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।