नीता अंबानी ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ को दिया बेटे अनंत व राधिका की शादी का न्योता, मांगा आशीर्वाद

Nita Ambani in Varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अंबानी परिवार की नीता अंबानी सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन पूजन के लिए पहुंची। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ को अपने बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी का न्योता सौंपा।

ambani 

नीता अंबानी (Nita Ambani) ने विधि विधान से बाबा का दर्शन पूजन कर बेटे अनंत व बहू राधिका के लिए आशीर्वाद मांगा। उनके साथ बॉलीवुड के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) भी मौजूद रहे। संभावना है कि नीता अंबानी बेटे व बहू के लिए बनारसी परिधानों की खरीददारी करेंगी। इससे पहले मनीष मल्होत्रा नमो घाट (Namo Ghat) पर आयोजित फैशन शो के दौरान काशी आये थे। 

Nita Ambani in Varanasi

इससे पहले नीता अंबानी ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वह शिव के चरणों में बेटे अनंत की शादी का न्योता देने आई हैं। इससे पहले भी अंबानी परिवार के सदस्य बाबा का दर्शन-पूजन करने काशी पहुंचे थे। मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने दर्शन-पूजन किया था। वहीं अनिल अंबानी भी अपनी मां कोकिला बेन के साथ काशी भ्रमण के लिए आए थे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन पूजन किया था। 

r

ambani

Nita Ambani in Varanasi
विडियो

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story