नाइट मार्केट का मुद्दा गरमाया, वाराणसी व्यापार मंडल ने जताई नाराजगी, पटरी व्यापारियों पर कार्रवाई पर उठाए सवाल 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम और स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत नाइट मार्केट को लेकर चल रही कार्रवाई से नाराज़ व्यापारियों ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता में वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा और कैन्ट व्यापार मंडल की अध्यक्ष नेत्रा जायसवाल ने व्यापारियों की ओर से अपनी बात रखी। इस दौरान पटरी व्यापारियों को हटाए जाने की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। 

नेत्रा जायसवाल ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों पर मनमाने और व्यापारी विरोधी रवैये का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिना पूर्व सूचना के दुकानों और ठेलों को हटाया जा रहा है, जिससे छोटे व्यापारियों का जीवन प्रभावित हो रहा है। इस कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों में गहरा रोष है।

उन्होंने नगर विकास राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौड़ को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब उन्हें स्थिति की जानकारी दी गई, तो उन्होंने न केवल व्यापारियों की बात गंभीरता से सुनी, बल्कि तत्काल तोड़फोड़ की कार्रवाई पर रोक लगाने का निर्देश भी दिया। इसके लिए समस्त व्यापारी वर्ग उनकी आभारी है।

व्यापारियों ने राज्य मंत्री से आग्रह किया कि वे शीघ्र वाराणसी आएं और बाबा विश्वनाथ की नगरी में व्यापारियों की समस्याओं को स्वयं सुनें और न्यायपूर्ण समाधान प्रदान करें। व्यापारी नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि वे कोई टकराव नहीं चाहते, बल्कि सम्मानजनक तरीके से संवाद और समाधान की अपेक्षा रखते हैं। साथ ही चेताया कि यदि समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो व्यापारी वर्ग लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।

Share this story