लंका- भगवानपुर के मकान के टिनशेड पर मिली नवजात की लाश, सनसनी

s

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित एक आटा चक्की के पास गुरूवार की दोपहर रामआसरे राजभर के मकान के टिन शेड पर नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी आसपास के लोगों को होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी लंका पुलिस और बीएचयू चौकी पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। 

sundarpur

भगवानपुर इलाके में रहने वाले रामआसर के मकान के प्रथम तल पर टिन शेड की छत है। दोपहर के वक्त आसपास के लोगों ने टिन शेड पर करीब आठ माह के नवजात बच्चे का शव देखा तो हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। नवजात का शव मिलने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं।

घटनास्थल के आसपास  छात्र-छात्राओं का हास्टल चलता है। माना जा रहा है कि किसी ने लोकलाज के डर से बच्चे को जन्म देने के बाद फेंक दिया है। इस मामले में लंका पुलिस पूरी तरह से अंजान बनी हुई है। इंस्पेक्चर लंका अश्वनी पाण्डेय ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। मौके पर थाने के फैंटम दस्ते को भेजा गया था। 

sundarpur

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story