काशी में शंकराचार्य के सानिध्य में मनाया जाएगा नव वर्ष, सनातनी पंचांग का करेंगे लोकार्पण

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चैत्र नवरात्र प्रतिपदा को ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के सानिध्य में हिंदू नव वर्ष मनाया जाएगा। इसमें शंकराचार्य सनातनी पंचांग का लोकार्पण किया जाएगा। 

प्रातः सूर्योदय 5:41 से भारतीय नववर्ष मनाया जाएगा। नव संवत्सर पर प्रतिवर्ष की भांति सम्पूर्ण विश्व के सनातनधर्मियों को शंकराचार्य अपना संदेश व शुभाशीष प्रदान करेंगे। मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि साथ ही प्रतिवर्ष की भांति कल प्रातर्मंगलम् का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत वैदिक विद्यार्थी सुबह सूर्योदय के बाद से करीब एक घण्टे तक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। बटुक वैदिक विद्यार्थी सूर्यार्घ्य से नववर्ष का भावपूर्ण स्वागत करेंगे।

शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में नौ दिन नवरात्र अनुष्ठान होगा। इस दौरान 108 कन्या पूजन, 108 बटुक पूजन व 108 दम्पति पूजन सम्पन्न होगा। शंकराचार्य भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी का विशेष पूजन सम्पन्न करेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story