श्रद्धालुओं में नए साल का उल्लास व उमंग, बाबा विश्वनाथ व संकटमोचन दरबार में उमड़े श्रद्धालु
वाराणसी। नए साल के दूसरे दिन भी लोगों में उल्लास व उमंग नजर आया। श्री काशी विश्वनाथ धाम व संकटमोचन दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। काशी विश्वनाथ धाम में दो लाख व संकटमोचन दरबार में एक लाख श्रद्धालु उमड़े। वहीं घाटों से लेकर गंगा पार तक मस्ती का दौर जारी रहा।
वर्ष 2024 की शुरूआत सोमवार से हुई। इससे बाबा विश्वनाथ दरबार में लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। वहीं साल के दूसरे दिन मंगलवार को बाबा दरबार के साथ ही संकटमोचन मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। भक्तों ने विधिविधान से संकटमोचन हनुमान जी का दर्शन किया। वहीं हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इसके अलावा कालभैरव मंदिर, दुर्गा मंदिर, मानस मंदिर, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
साल के दूसरे दिन युवाओं की टोली गंगा घाटों पर पहुंची। इस दौरान गंगा पार रेती पर ऊंट व घुड़सवारी का भी क्रेज दिखा। नमो घाट, अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट पर सैलानियों की भीड़ रही। वहीं सारनाथ म्यूजियम, चिड़िया घर देखने और लाइट एंड साउंड शो का भी आनंद लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।