बाबा की नगरी में मनाएंगे नए साल का जश्न, काशी पहुंच रहे पर्यटक, होटल-लाज फुल, गंगा आरती में उमड़ रही भीड़
वाराणसी। नए साल का जश्न मनाने के लिए देश भर से पर्यटक काशी पहुंच रहे हैं। इसके चलते होटल-लाज फुल हो गए हैं। वहीं गंगा आरती में भी सामान्य दिनों से काफी अधिक भीड़ हो रही है। क्रिसमस के दिन भी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने वालों की भीड़ उमड़ी। यह क्रम नए साल तक जारी रहने की उम्मीद है।
टूर आपरेटरों की मानें तो दिसंबर से ही वाराणसी में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। पर्यटकों का समूह वाराणसी पहुंचा है। एक-एक ग्रुप में 30 से लेकर 100 तक पर्यटक शामिल हैं। इसके चलते होटल-लाज की बुकिंग फुल है। यहां तक कि लाज में भी कमरे नहीं मिल पा रहे हैं। नए साल पर भीड़ और बढ़ सकती है।
श्री काशी विश्वनाथ के नव्य-भव्य धाम के अस्तित्व में आने के बाद काशी की ब्रांडिंग और हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र को तमाम तरह की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इससे पर्यटकों में आकर्षण बढ़ा है। देश-विदेश के पर्यटक काशी विश्वनाथ धाम, गंगा घाट, सारनाथ व गंगा आरती देखने के लिए पहुंच रहे हैं। पर्यटन विभाग की मानें तो 10 जनवरी तक पर्यटकों के आने का क्रम जारी रहने की संभावना है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।