New Year 2024: साल के पहले दिन बम बम हुई काशी, देवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, शिव-शक्ति व गणेश की हुई आराधना

kashi vishwanath darshan
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। साल के पहले दिन काशी के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कहा जाता है कि काशी के कण-कण में शंकर हैं। इन्हीं शंकर का आशीर्वाद पाने के लिए देश-विदेश से लोग यहां दर्शन करने आ रहे हैं। 

नए साल के प्रथम दिन काशी के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। नव वर्ष 2024 के प्रथम दिन धर्म नगरी काशी के सभी छोटे बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं के अपार भीड़ देखने को मिली। तड़के सुबह से ही मंदिरों में भक्तों के पहुंचने का क्रम प्रारंभ हो गया। जहां एक और भक्तों ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ के धाम में पहुंचकर हाजिरी लगाई तो इसके साथ ही अन्य प्रमुख मंदिरों में भी पहुंचकर माथा टेका। 

Kashi Vishwanath darshan

Kashi Vishwanath darshan

नव वर्ष मंगलमय के लिए आदिशक्ति से कामना

नव वर्ष के प्रथम दिन काशी में शिवालयों के अलावा आदिशक्ति के मंदिरों में भी भीड़ जमा रही। दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर में भक्तों ने पहुंच कर मां का दर्शन पूजन किया। श्रद्धालुओं ने मां को फल फूल मिष्ठान इत्यादि अर्पित करते हुए नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय होने की कामना की। इस अवसर पर मंदिर के बाहर माला फूल प्रसाद की दुकानें सजी रहीं। 

Kashi Vishwanath darshan

Kashi Vishwanath darshan

मनोकामना पूर्ति के लिए दुर्ग विनायक की आराधना

शिव की नगरी में आस्थावानों से उनके पुत्र कैसे दूर रह सकते हैं। साल के प्रथम दिन भक्तों ने प्रथम पूज्य गणेश की भी आराधना की। श्रद्धालुओं ने दुर्ग विनायक मंदिर पहुंचकर प्रभु का दर्शन पूजन करते हुए उनके चरणों में शीश नवाया। इस अवसर पर बाबा की विभिन्न सुगंधित पुष्पों और दूर्वा से अलौकिक झांकी सजाई गई। इसके साथ ही विधिवत पूजन अर्चन किया गया। भक्तों ने बाबा की श्रृंगारित झांकी का दर्शन पूजन किया। बाबा दुर्ग विनायक गणेश के पुजारी तारकेश्वर दुबे ने बताया कि आज साल के पहले दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। यहां बाबा दुर्ग विनायक गणेश सबकी मनोकामना पूर्ण करते है।

Kashi Vishwanath darshan

Kashi Vishwanath darshan

संकट हरने को संकटमोचन के दरबार में हाजिरी

नव वर्ष में लोग बाबा के दर पर मत्था टेक रहे हैं और बाबा से आशीर्वाद मांग रहे हैं। देश के साथ ही विदेश से भी लोग आज संकट मोचन दरबार में दर्शन पूजन करने पहुंच रहे हैं। वह इस बार लोगों को दर्शन करने के लिए बैरिकेडिंग किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की लोगों को समस्या न उत्पन्न हो। 

sankatmochan

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story