NewYear 2024 : अस्सी घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों पर उमड़ा लोगों का हुजुम

mnb
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अस्सी घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों पर आज नव वर्ष को मनाने के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा है। लोग नव वर्ष पर परिवार के साथ घाटों पर घूमने पहुंचे हैं। इस दौरान वह नौका विहार का आनंद ले रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग अस्सी घाट पर ही चल रहे झूले का आनंद ले रहे हैं।

r

नए साल पर 1 जनवरी को वाराणसी में 5 लाख से ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद है। ऐसे में वाराणसी पुलिस ने पर्यटकों की सुविधा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके तहत गंगा में नाव चलाने वाले नाविकों के साथ एक अहम बैठक भी की गई थी। इसमें नाव परिचालन को लेकर एडवाइजरी जारी की गयी है।

th

जल पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शाम 7 बजे के बाद कोई नाव संचालन नहीं किया जाएगा। वहीं, शाम 5 बजे के बाद नाविक किसी भी पर्यटक को गंगा पार नहीं कराएंगे। लेकिन जो भी पर्यटक गंगा के उस पार रेत पर हैं, उन्हें नाविक शाम 5:00 बजे तक वापस ले आएंगे। इसके साथ ही शराब पीकर नाव चलाने वालों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

rtg

अस्सी घाट के नाविक अज्जू साहनी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से नये साल के पहले दिन वाराणसी में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस बार 1 जनवरी को सोमवार है। इससे पर्यटकों की भीड़ काफी ज्यादा पहुंची है। एक अनुमान के मुताबिक, 1 जनवरी को काशी में 5 लाख से ज्यादा पर्यटक बाबा के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। लोग गंगा घाटों पर सैर भी कर रहे हैं। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था कियाहै।

gf

देखिए तस्वीरें......

bv

vb

fb

gg

fg

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story