विश्वनाथ धाम से वैद्यनाथ धाम तक नई वंदेभारत, श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी से बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर (जसीडीह स्टेशन) तक वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए ट्रेन की नई रैक 30 अगस्त को ही वाराणसी पहुंच गई। अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड की ओर से लिया जाएगा। इस ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद वाराणसी से चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों की संख्या पांच हो जाएगी। 

ट्रेन संचालन को लेकर मार्ग निर्धारण पर ट्रैफिक के लिहाज से मंथन चल रहा है। इस पर निर्णय होने के बाद नई ट्रेन चलाने की घोषणा संभव है। रेलवे बोर्ड के सेक्शन आफिसर/कोचिंग नरत्तम राय ने नार्दन रेल (नई दिल्ली) और पूर्व रेल (कोलकाता) के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर वाराणसी-देवघर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए रिमार्क जुलाई माह में ही मांग लिया था।

महाप्रबंधकों से रिपोर्ट 48 घंटे में मांगी गई थी। पत्र में ट्रेन का मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय-क्यूल-गया-नेवादा के रास्ते देवघर पहुंचाने पर विचार किया जा रहा है। इस मार्ग पर ट्रैफिक को लेकर अभी निर्णय नहीं हो पाया है, लेकिन ट्रेन का चलना निर्धारित है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story