दालमंडी में बिछाई जाएगी नई सीवर और पेयजल पाइपलाइन, सर्वे शुरू 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण के साथ ही नई सीवर और पेयजल पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है। यह काम जल निगम की ओर से कराया जाएगा, लेकिन समग्र कार्ययोजना बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है। नई सीवर और पेयजल पाइपलाइन बिछाए जाने से जलनिकासी व पेयजल की दिक्कत दूर होगी। 

 vns

दरअसल, दालमंडी बनारस के पक्के महाल इलाके में शुमार है। यहां बिछाई गई सीवर और पेयजल पाइपलाइन का व्यास काफी संकरा है। ऐसे में दिक्कत होती है। इसे सुधारा जाएगा। इलाके के लगभग 900 मीटर के दायरे में सीवर ओवरफ्लो और पानी की समस्या है। इस पुराने बनारस में अब व्यावासायिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। वहीं पर्यटकों की भी भीड़ रहती है। ऐसे में इस इलाके को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।

 

जल निकासी के लिए नगर निगम अब 200 साल पुराने ड्रेनेज सीवरेज सिस्टम पर निर्भर है। उसके स्थान पर नई ब्रांच लाइन बिछाने की तैयारी है। इसका सर्वे कराया जा रहा है। ड्रेनेज और सीवर सिस्टम के लिए नगर निगम के शाही नाले का विकल्प भी तैयार किया जा रहा है।

Share this story