नई काशी में दिखेगी न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की झलक, बनेगा 14 मंजिला होटल व 28 मंजिला आवासीय टाउनशिप
वाराणसी। नई काशी में न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की झलक दिखेगी। काशी नरेश की बेटियों के हिस्से में आई जमीन पर पूर्वांचल की सबसे बड़ी टाउनशिप बसाने की तैयारी है। इसमें 14 मंजिला होटल और 28 मंजिला आवासीय टाउनशिप बनेगी। इसके लिए कंपनी ने राज परिवार के साथ करार किया है।
रामनगर में काशीराज की बेटियों के हिस्से की जमीन पर नई काशी विकसित होगी। इसमें होटल के अलावा कॉमर्शियल काम्प्लेक्स और मॉल बनाया जाएगा। करीब 14 बीघे में विकसित होने वाले कामर्शियल सिटी के साथ ही यहां वाराणसी की अब तक की सबसे ऊंची आवासीय इमारत खड़ी की जाएगी। अब तक वाराणसी में अखरी के पास 20 मंजिला आवासीय इमारत बनाई जा रही है। अब रामनगर में काशी नरेश की जमीन पर 28 मंजिला इमारत बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
पूर्व काशीराज की पुत्री कृष्ण प्रिया के अनुसार वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के साथ करार किया गया है। इसमें व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए पूर्वांचल के सबसे बड़े होटल, मॉल और कॉमर्शियल काम्प्लेक्स को एक ही परिसर में बनाया जाएगा। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की यह उत्तर प्रदेश में दूसरी परियोजना है। नोएडा में बहुमंजिला आवासीय इमारत बनाई गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।