बदली नई काशी पर्यटकों की बन रही पसंद

kashi
WhatsApp Channel Join Now

- वाराणसी में आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि 
- होटलों की क्षमता व सुविधाओं को बढ़ा रहा पर्यटन विभाग
- 7.4 करोड़ से वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास राही टूरिस्ट बंग्लो का जीर्णोद्धार करा रही योगी सरकार 

वाराणसी, 29 नवंबर : बदलते बनारस की तस्वीर देखने के लिए यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में पर्यटन विभाग अपने होटलो की क्षमता और सुविधा बढ़ रहा है। वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास राही टूरिस्ट बंग्लो का योगी सरकार जीर्णोद्धार कर रही है। इस पर सात करोड़ चार लाख रुपये खर्च होंगे। 3 करोड़ 3 लाख की पहली क़िस्त रिलीज़ हो चुकी है। 

त्योहारों और लंबी छुट्टियों के दौरान वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है। आम दिनों में भी बड़ी संख्या में पर्यटक बाबा विश्वनाथ के दर्शन और बनारस घूमने आ रहे हैं। ऐसे में पर्यटन विभाग मेहमानों को रोकने और लजीज व्यंजन परोसने की तैयारी कर रहा है। पर्यटन विभाग इसके लिए राही टूरिस्ट बंग्लो में कमरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही इसका जीर्णोद्धार भी कर रहा है। पर्यटन विभाग के उप निदेशक राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि 7 करोड़ साथ चार लाख रुपये से कैंट स्टेशन परेड कोठी स्थित टूरिस्ट बंग्लो में 14 नए कमरों का निर्माण हो रहा है। 20 कमरों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसके अलावा अंडर ग्राउंड पार्किंग, रेस्तरां आदि का निर्माण होगा, जिससे पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो। 

पर्यटन विभाग के उप निदेशक ने बताया कि राही टूरिस्ट बंग्लो में पहले यहां 24 कमरे थे। इनमें से 20 कमरों का जीर्णोद्धार हो रहा है। 14 नए कमरे बन रहे हैं। अत्याधुनिक सुविधा और बेहतरीन इंटीरियर के साथ टूरिस्ट बंगलो में अब 38 कमरे हो जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story