'नए भारत की नई खादी' वाराणसी एयरपोर्ट पर स्थापित किया गया 13 फीट ऊंचा स्टील स्मारक चरखा

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थापित स्मारक चरखे की तर्ज पर, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के ओर से वाराणसी (बाबतपुर) के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 13 फीट ऊंचे स्टील के स्मारक चरखे का अनावरण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने इस स्मारक चरखे का उद्घाटन किया। 

केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि इस स्मारक चरखे के माध्यम से हमारा उद्देश्य नई पीढ़ी को महात्मा गांधी की परंपराओं से जोड़ना और खादी के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। वाराणसी एयरपोर्ट पर स्थापित इस स्टेनलेस स्टील के चरखे की स्थापना दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और कनॉट प्लेस स्थित चरखा संग्रहालय में पहले से स्थापित स्मारक चरखों की तर्ज पर की गई है। केवीआईसी का यह प्रयास प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों का प्रतीक है।

varanasi

अध्यक्ष मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'नये भारत की नयी खादी' ने 'आत्मनिर्भर और विकसित भारत' अभियान को नई दिशा दी है। उन्होंने बताया कि चरखे की विरासत को बढ़ावा देने के लिए देशभर में स्मारक चरखों की स्थापना की जा रही है। यह चरखा वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों का प्रतीक है।

varanasi

उन्होंने चरखे को भारतीय स्वतंत्रता का महत्वपूर्ण प्रतीक बताते हुए कहा कि यह स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, केवीआईसी के सदस्यगण, खादी कार्यकर्ता, कारीगर, और उत्तर प्रदेश खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे।

अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में खादी के कारोबार ने 1 लाख 55 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है और 10.17 लाख नए रोजगार सृजित हुए हैं। इस क्षेत्र में 5 लाख कारीगर, जिनमें 80 प्रतिशत महिलाएं हैं, खादी को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।

varanasi

अनावरण कार्यक्रम में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण वाराणसी के अधिकारी और कर्मचारी, मंडलीय कार्यालय केवीआईसी से जुड़ी खादी की संस्थाओं के प्रतिनिधि, खादी कार्यकर्ता और कारीगर, उत्तर प्रदेश खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड एवं केवीआईसी के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story