हमें बदलाव का माहौल दे रही है नयी शिक्षा नीति- राज्यपाल मनोज सिन्हा

नई शिक्षा नीति में संभावनाओं की तलाश पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में बोले राज्यपाल
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत
वाराणसी। जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर माननीय मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहाकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमें बदलाव का माहौल दे रही है। यह एकदम नया समय है जिसकी वजह से हम दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं।
मनोज सिन्हा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की अकादमिक समिति व ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 में संभावनाओं की खोज विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहाकि इस शिक्षा नीति के द्वारा हमें स्वतंत्र चिंतन का मौका दिया गया है। हमारे विश्वविद्यालय को छात्रों के छिपे हुए टैलेंट को पहचानने का कार्य करना चाहिए। हमें अपनी शिक्षा व्यवस्था को व्यवहारिक बनाना चाहिए और हमें उस पद्धति को छोड़ना होगा जो विद्यार्थी के भीतर तनाव पैदा करें। उन्होंने कहाकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इन सभी समस्याओं का समाधान है। यह नीति लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है तोड़ने का नहीं। यह छात्रों का सर्वांगीण विकास करने में सहायक सिद्ध होगी।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रमाशंकर राम ने कहाकि हमें तक्षशिला, नालंदा व विक्रमशिला जैसे संस्थान खड़े करने होंगे। नई शिक्षा नीति में वह खासियत है कि वह हमें अपने पुराने वैभव को प्राप्त करा सके। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के जरिए हमें अपने ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाना होगा। हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि किस तरह से हम अपने ज्ञान परंपरा द्वारा अधिक से अधिक मानव का कल्याण करें।
स्वागत भाषण निदेशक अकादमिक समिति प्रोफेसर बंशीधर पांडेय ने और संचालन डॉक्टर आरती विश्वकर्मा व धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव हरिश्चंद्र ने किया। विशेष अतिथि एनआईटी प्रयागराज के डायरेक्टर प्रोफेसर रमाशंकर वर्मा रहे। प्लेनरी सत्र एक में चेयरपर्सन के रूप में प्रो. एएन. राय पूर्व निदेशक नैक एवं पूर्व कुलपति मिजोरम विश्वविद्यालय थे। काशी हिंदू विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय के डॉ. आलोक गाडिया मुख्य वक्ता रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।