नीदरलैंड के ओलस्ट शहर में बसेगी नई अयोध्या, बनेगा रामलला का भव्य मंदिर

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नीदरलैंड (Netherlands) के ओलस्ट शहर में नई अयोध्या (Ayodhya) बसाई जाएगी। वहां भव्य राममंदिर का निर्माण कराया जाएगा। वहीं रामलला (Ramlala) की प्रतिमा स्थापित होगी। एटरब्लिस फाउंडेशन इंडिया के संस्थापक स्वामी अखंड सम्राट आनन्द महाराज व संस्था के निदेशक राहुल मुखर्जी ने मलदहिया स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि नीदरलैंड्स की संस्था शिरडी साईं बाबा फाउंडेशन (Siradi sai baba foundation) के चेयरमैन डॉ एटिएन भगवान प्रेमदानी के साथ मिलकर विश्व भर में सनातन धर्म के ज्ञान का प्रचार- प्रसार तथा विश्व में श्री रामलला का मंदिर बनाकर रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व इसका भव्य उद्घाटन करने का संकल्प लिया गया है। श्री रामलला की मूर्ति की भव्य प्राण प्रतिष्ठा व शुभारम्भ यूरोप के नीदरलैंड्स के शहर ओल्स्ट में किया जाएगा। साथ ही पूरे यूरोप (Europe) में श्री रामलला की मूर्ति स्थापित तथा मंदिर बनाने का संकल्प लिया है। 

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गर्व का विषय है कि इस वर्ष अयोध्या में विराजमान श्री रामलला मूर्ति के समान ही दिव्य कृष्ण शीला पत्थर से निर्मित यह पवित्र मूर्ति अनादि भक्ति के सार समाहित करती हैं। इन मूर्तियों का निर्माण विश्व की आध्यात्मिक राजधानी काशी में होगी। इस अवसर पर संस्था के निदेशक राहुल मुखर्जी ने बताया कि स्वामी जी की ओर से विश्व भर में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के साथ नीदरलैंड में राम आह्वान क्रिया योग दीक्षा देंगे। 

राहुल मुखर्जी ने बताया कि ओलस्ट में एक नईं अयोध्या बसाई जाएगी। इसके जरिये दुनियां भर में आध्यात्मिकता और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ ही दुनियाभर के श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर स्वामी अखंड सम्राट ने कहा कि यह महान प्रयास आध्यात्मिक ज्ञानोदय और सार्वभौमिक सद्भाव की ओर मार्ग प्रशस्त करते हुए सामने आया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story