निर्वाचन कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं: जिला निर्वाचन अधिकारी

s. rajlingam
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एस० राजलिंगम ने रविवार को कमिश्नरी सभागार में समस्त एआरओ एवं नोडल अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने समस्त अधिकारियों को सौंपी गयी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए. 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस० राजलिंगम ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि नामांकन से संबंधित समस्त तैयारियां जिसमें कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट, वनरेबिलिटी मैपिंग आदि का कार्य अविलंब पूर्ण कर लिया जाय। स्ट्रॉन्ग रूम आदि से संबंधित मैप आदि तैयार करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने फार्म 12 डी के वितरण की समीक्षा के दौरान कहा कि शत प्रतिशत फॉर्म वितरित हो जाय, सभी एआरओ यह सुनिश्चित करें। 

s. rajlingam

बैठक में वीडियोग्राफी टीम, वीडियो सर्विलांस टीमों को प्रशिक्षण दिए जाने, कैश, लीकर आदि की बरामदगी, एफ एस टी,एसएसटी टीमों द्वारा जब्ती आदि की कार्यवाही, निर्वाचन सामग्री की तैयारी, निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था, मतगणना की तैयारी, मॉडल एवं पिंक बूथों को चिन्हित कर वहां की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं, मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग, निर्वाचन के दृष्टिगत आवश्यक दवाइयों एवं एंबुलेंस की व्यवस्था आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना, ईवीएम रिसीविंग की फीडिंग आदि निर्वाचन संबंधी आवश्यक प्रक्रियाओं का डेमो भी करा लिया जाय।

s. rajlingam

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक, ए डी एम सिटी, ए डी एम (वि/रा), ए डी एम प्रशासन/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण, समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी, प्रभारी/ नोडल अधिकारी गण उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story