वाराणसी में सुपर 80 टीम के निरीक्षण में मिली लापरवाही, 5 सफाईकर्मी निलंबित, 53 को नोटिस, शिक्षकों का वेतन रोका 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में गठित सुपर 80 टीम ने सफाई व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षकों और कर्मियों की उपस्थिति के साथ ही उनके कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान लापरवाही सामने आने पर 5 सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। वहीं 53 सफाईकर्मियों, सहायिकाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। स्कूलों में गैरहाजिर मिले 23 शिक्षक, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई। ताबड़तोड़ कार्रवाई से खलबली मची रही। 


सुपर 80 टीम हर सप्ताह एक ग्राम पंचायत का निरीक्षण करती है। इस निरीक्षण के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाती है। इसमें बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायती राज/ग्राम विकास, स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ वेलनेस सेंटर, पशुपालन विभाग के टीकाकरण कार्य, और शिक्षा विभाग में अध्यापकों व बच्चों की उपस्थिति, शौचालय आदि सुविधाओं का मूल्यांकन शामिल होता है। सुपर 80 टीम की रिपोर्ट का अनुश्रवण विकास भवन स्थित कंट्रोल रूम से किया जाता है और हर बुधवार को सीडीओ स्तर से इसकी समीक्षा होती है। बीते सप्ताह टीम द्वारा प्रस्तुत आख्या के आधार पर संबंधित विभागों से कार्रवाई की गई। 


निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 05 सफाई कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। इसके अलावा, 23 सफाई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा की गई। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 14 सहायिकाओं और 16 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमितता और सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 23 शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्रों का वेतन बाधित कर दिया गया है। यह कदम विभागीय अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। हेल्थ वेलनेस सेंटर में तैनात दो सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इससे स्पष्ट संदेश दिया गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण में 11 नलकूप अक्रियाशील पाए गए थे, जिनमें से 05 नलकूपों को क्रियाशील कर दिया गया है। शेष नलकूपों के लिए भी कार्यवाही जारी है। इसके अतिरिक्त पशुपालन विभाग ने जानकारी दी कि 11 ग्राम पंचायतों में छूटे हुए पशुओं का टीकाकरण पूरा कर लिया गया है और संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। सीडीओ ने स्पष्ट कहा है कि सुपर 80 टीम की रिपोर्ट पर समयबद्ध और कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी विभाग में लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदार कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Share this story