वाराणसी: शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रही NEET-UG 2025 की परीक्षा, 48 केंद्रों पर 24 हजार से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल

वाराणसी। मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG 2025) रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक वाराणसी समेत देशभर में आयोजित की गई। वाराणसी जिले में इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए 24 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इन परीक्षार्थियों के लिए कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही कड़ी सुरक्षा और सुव्यवस्थित व्यवस्था देखने को मिली।
परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने से दो घंटे पहले यानी दोपहर 11:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना अनिवार्य किया गया था। परीक्षा के दौरान अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थीं। इस बार एक खास निर्णय लेते हुए एनटीए ने निजी कॉलेजों को परीक्षा केंद्रों से दूर रखा और केवल सरकारी व अनुदानित संस्थानों को ही केंद्र बनाया गया।
जिले में परीक्षा समन्वयन की जिम्मेदारी केंद्रीय विद्यालय को सौंपी गई थी। प्रमुख परीक्षा केंद्रों में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), केंद्रीय विद्यालय परिसर तथा अन्य सरकारी कॉलेज शामिल रहे। परीक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे। केंद्रों पर पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। इसके अलावा एसटीएफ और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) की भी सतत निगरानी रही।
कमलापति त्रिपाठी बॉयज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विपुल श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके केंद्र पर कुल 480 परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए चिन्हित किया गया था। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सुबह 11 बजे से ही प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी, जिसमें अटेंडेंस, थर्मल स्क्रीनिंग और अन्य जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जा रहा था।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए कॉलेज प्रशासन और पुलिस टीम के साथ समन्वय बनाकर पूरी सतर्कता बरती गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि 1:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया गया। समय पालन को लेकर परीक्षार्थियों और उनके परिजनों को पहले से ही जागरूक किया गया था।