मोदी के नामांकन में एनडीए ने दिखाई एकजुटता, जानिये क्या बोले नेता
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के नामांकन के दौरान एनडीए ने एकजुटता दिखाई। एनडीए के घटक दलों के नेता मोदी के नामांकन में शामिल हुए। इस दौरान लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। साथ ही काशी के विकास व समृद्ध विरासत पर खुशी जाहिर की। इसका श्रेय पीएम को दिया।
साउथ इंडियन अभिनेता व जनसेवा पार्टी अध्यक्ष पवन कल्याण ने कहा कि हम इसको लेकर आश्वस्त हैं कि पीएम मोदी इस बार भी सरकार बनाएंगे। इसकी झलक कल काशी में देखने को मिली। उन्होंने काशी के विकास पर भी खुशी व्यक्त की। लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए की ताकत एकजुटता है। विपक्ष बंटा हुआ है। भले वायनाड हो, दिल्ली या पंजाब हो, सभी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है। इसका लाभ चुनाव में जरूर मिलेगा।
संजय निषाद ने कहा कि मोदी जी फिर से देश के पीएम बनेंगे। यह गंगा पुत्रों के लिए सौभाग्य की बात है कि मोदी जी ने गंगा पूजन किया। भगवान राम के साथ निषादराज की प्रतिमा लगाने के साथ ही मछुआरों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।