24 अप्रैल से बनारस में होगा नेशनल कुश्ती टूर्नामेंट, 25 राज्यों के खिलाड़ी लेंगे भाग, तीन दिवसीय होगा आयोजन
वाराणसी। जनपद में 24 अप्रैल से नेशनल कुश्ती टूनार्मेंट का आयोजन किया जा रहा है। यूपी में पहली बार फेडरेशन कप (सीनियर) का आयोजन भारतीय कुश्ती संघ के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसी दौरान एथलीट आयोग का चुनाव भी होगा। चुनाव में 25 राज्यों के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी भाग लेंगे। इसकी जानकारी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह 'बबलू' ने रविवार को दी।
उन्होंने बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थानम देवस्थानम अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव-वाराणसी फेडरेशन कप (सीनियर) के आयोजक हैं। यह टूर्नामेंट महाराज विभूति नारायण सिंह इंडोर स्टेडियम (एम्फी थियेटर) बीएचयू में 24 से 26 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन 24 अप्रैल बुधवार को परमपूज्य औघड़ गुरुपद संभव राम करेंगे। पहले दिन 24 अप्रैल को फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा होगी। दूसरे दिन 25 अप्रैल को महिला पहलवानों की प्रतियोगिता होगी। अंतिम दिन 26 अप्रैल को ग्रीको रोमन कुश्ती में पहलवान दमखम दिखाएंगे।
संजय सिंह ने बताया कि तीन वर्गों में आयोजित इन स्पर्थाओं में 25 राज्यों के 350 पुरुष तथा 150 महिला पहलवानों की सहभागिता होगी। इनके अलावा स्पर्धा में 100 कोच, रेफरी और फिजियोथेरेपिस्ट भी शामिल होंगे। टीमों का आगमन 23 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट से पूर्वांचल समेत पूर्वोत्तर भारत तक की प्रतिभाओं को बड़ा एक्सपोजर मिलेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।