नेशनल इक्वल पार्टी ने फूंका विधायक बेदीराम का प्रतीकात्मक पुतला, ओमप्रकाश राजभर को बर्खास्त कर बेदीराम को गिरफ्तार करने की मांग

mla bediram neet case
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नेशनल इक्वल पार्टी के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर विधायक बेदीराम का प्रतीकात्मक पुतला  फूंका। उन्होंने मंत्री ओम प्रकाश राजभर को मंत्री पद से बर्खास्त कर बेदीराम को गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। पदाधिकारियों का आरोप है कि नीट मामले में जितना बेदी राम आरोपी हैं, उतने ही ओम प्रकाश राजभर भी गुनाहगार हैं। 

mla bediram neet case

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश जायसवाल जी ने कहा कि सुभासपा विधायक के द्वारा पेपर लीक किसी भी विभाग में नौकरी में दिलाने का मास्टर माइंड बताने का वीडियो वायरल होने तथा 2010 से भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के बावजूद रौब से घूम रहा है। कई संगीन मुकदमों के दोषी विधायक को सरकार का शरण मिल रहा है। करोड़ों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता आ रहा है।  ऐसे जनप्रतिनिधि के सम्पति की जांच होनी चाहिये। कहा कि रेलवे में टीटी की नौकरी करने वाले के पास इतना सम्पति कहां से आई? इसकी जांच होनी चाहिए 

mla bediram neet case

महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष वंदना सिंह ने कहा कि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विधायक की काली करतूत को जानते हुए भी 2022 में विधानसभा टिकट दिया और ओमप्रकाश राजभर खुलेआम मंचो से कहते दिखाई दे रहे कि किसी विभाग में नौकरी के लिये हमारे विधायक से संपर्क कीजिये, उन्होंने नौकरी दिलाने की गारंटी भी लिया। 

mla bediram neet case

विधायक वेदीराम के साथ साथ ओमप्रकाश राजभर भी उतने ही गुनाहगार हैं, जितना बेदी राम है। हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि ओमप्रकाश राजभर को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए तथा बेदी राम को गिरफ्तार किया जाए और पूरी जड़ तक जांच किया जाए। ताकि बच्चों को न्याय मिले। दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो, जिससे आगे ऐसा करने की किसी को हिम्म्त न हो, किसी भी बच्चों के जीवन से खेलवाड़ करने की। नीट की परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को निःशुल्क फार्म दिया जाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story