बीएचयू कुलपति व पुलिस आयुक्त को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की नोटिस, शोध छात्र से जुड़ा है मामला
वाराणसी। बीएचयू में शोध छात्र के साथ सीनियर प्रोफेसर द्वारा की गई जातिगत अभद्रता के खिलाफ कुलपति बीएचयू और पुलिस आयुक्त को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने नोटिस भेजी है। प्रोफेसर पर शोध छात्र को अपना जूठा समोसा फेंककर मारने का आरोप है। इसे आयोग ने गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी की है।
आयुर्वेद फैकल्टी में एक दलित शोध छात्र के साथ फैकल्टी के ही सीनियर प्रोफेसर की ओर से अभद्रता करने का मामला है। इसमें सीनियर प्रोफेसर ने मीटिंग में सबके सामने ही अपना जूठा समोसा फेक कर शोध छात्र को मारा। मामला 30 मई 2024 का है। जब आयुर्वेद फैकल्टी के रचना शरीर विभाग में पीड़ित शोध छात्र शिवम कुमार का JRF से SRF होने के लिए विभाग के ही एक हॉल में साक्षात्कार चल रहा था।
इसमे विभाग के सीनियर प्रोफेसर्स के अलावा विभाग के अन्य शोध छात्र भी मौजूद थे। शोध छात्र शिवम कुमार के JRF से SRF अपग्रेडेशन साक्षात्कार के लिए दूसरे विश्वविद्यालय से एक महिला एक्सटर्नल एक्सपर्ट को भी बुलाया गया था। कुछ समय पश्चात जब शोध छात्र शिवम कुमार का साक्षात्कार सकुशल संपन्न हो गया, तब हॉल में उपस्थित लोगों के लिए नाश्ता पानी की भी व्यवस्था की गई थी। विभाग के सारे प्रोफेसर्स और एक्सटर्नल एक्सपर्ट एक ही टेबल पर साथ में अगल बगल बैठे थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।