मिर्जामुराद में संदिग्ध परिस्थिति में राष्ट्रीय पक्षी की मौत, मोर का शव लेकर भाग निकला तस्कर 

मोर
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के टोडरपुर गांव स्थित सरकारी नलकूप (ट्यूबवेल) के समीप राष्ट्रीय पक्षी मोर की रहस्यमय तरीके से मौत हो गईं। ग्रामीणों ने बताया कि मोर की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन वहां पहुंचा एक तस्कर मोर के शव को लेकर भाग निकला। इस दौरान किसी व्यक्ति ने इस वाकये को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। यह तस्वीर सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। 

मिर्जामुराद क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर घूमते दिख जाते हैं। रविवार को राष्ट्रीय पक्षी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जब तक वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक तस्कर मोर के शव को लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने इसकी जांच की मांग की है। मौके पर पहुंचे मिर्जामुराद थाना प्रभारी और वन विभाग के अधिकारियों ने भी ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मामले की गहन जांच की जाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों को भी वन्यजीवों के संरक्षण में सहयोग करना चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस और वन विभाग मिलकर इस मामले की जांच कर रहे हैं। और जल्द ही रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। इस मामले में मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंच निरीक्षण किया गया। राष्ट्रीय पक्षी के शव को कौन लेकर भाग निकला, इसकी जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story