तीसरी बार फिर काशी के सांसद चुने गये नरेंद्र मोदी, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे भाजपा कार्यकर्ता

Modi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी से तीसरी बार नरेन्द्र मोदी ने जीत हासिल की है। नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रतिद्वंदी अजय राय को 1.52 लाख वोट से हराया है। भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी को वाराणसी लोकसभा सीट से 6.12 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 4.60 लाख वोट मिले हैं। 

वाराणसी लोकसभा सीट से नरेन्द्र मोदी समेत कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे। इनमें भाजपा से नरेंद्र मोदी, कांग्रेस से अजय राय, बसपा से अतहर जमाल लारी, अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश यादव समेत तीन निर्दल शामिल थे। 

narendra modi

नरेन्द्र मोदी की जीत पर वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ता तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को अपना सांसद चुनने पर उत्साहित हैं। बीजेपी की ओर से पूरे बनारस में जश्न मनाया जा रहा है। कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आतिशबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं भाजपा दफ्तर में पीएम मोदी की जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी जा रही है। 

बात करें चुनाव नतीजों की तो इस बार के लोकसभा चुनाव में NDA को विपक्षी इंडिया गठबंधन से कड़ी टक्कर मिली है। वाराणसी के अलावा बीजेपी को पूर्वांचल की कई सीटों पर शिकस्त मिली है। वाराणसी से लगायत चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बीजेपी को शिकस्त मिलती नजर आ रही है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story