जहां बाबा विश्वनाथ का धाम, वहां से नरेन्द्र मोदी को सबसे कम वोट मिले, देखिए विधानसभावार आंकड़े
वाराणसी सीट पर 1 जून को हुए मतदान में नरेन्द्र मोदी को 6,12,970 वोट मिले हैं, वहीं अजय राय को 4,60,457 वोट मिले हैं। 2014 व 2019 के बाद मोदी को तीसरी बार इस सीट पर जीत मिली है। लेकिन इस बार मोदी के जीत का अंतर काफी कम रहा। कांग्रेस के अजय राय ने नरेन्द्र मोदी को कड़ी टक्कर दी है। वाराणसी में पिछले दो लोकसभा चुनावों में नरेन्द्र मोदी की यह सबसे छोटी जीत है। इस एलेक्र भाजपा शीर्ष नेतृत्व में मंथन भी चल रहा है।
वैसे राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि मोदी के जीत का अंतर कम करने में यहां कम मतदान ने भी अहम भूमिका निभाई है। लोकसभा सीट पर पांच विधानसभा क्षेत्र रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और सेवापुरी शामिल हैं। बता दें कि वाराणसी दक्षिणी विधानसभा सीट में ही काशी विश्वनाथ मंदिर आता है। वहीं 2019 के मुकाबले वाराणसी के हर विधानसभा में पीएम मोदी का वोट शेयर घटा है। पीएम मोदी को 2019 में रोहनिया विधानसभा में पीएम मोदी को एक लाख 40 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। वहीं सेवापुरी में एक लाख 25 हजार से ज्यादा, वाराणसी कैंट में एक लाख पचास हजार से ज्यादा, वाराणसी उत्तर में एक लाख 30 हजार से ज्यादा और वाराणसी दक्षिणी विधानसभा में एक लाख दस हजार से ज्यादा वोट मिले थे। 2024 के चुनाव में पीएम मोदी को वाराणसी के पांचों विधानसभा में 2019 के मुकाबले कम वोट मिले हैं।
किसे मिले कितने वोट
वाराणसी विधानसभा नरेन्द्र मोदी अजय राय
रोहनिया 1,27,508 1,01,225
वाराणसी कैंट 1,45,922 87,645
वाराणसी उत्तर 1,31,241 1,01,731
वाराणसी दक्षिण 97,878 81,732
सेवापुरी 1,08,890 86,751
2014 और 2019 में ऐसा था हाल
2019 के लोकसभा चुनावों में, पीएम मोदी ने 6,74,664 से अधिक वोटों के साथ सीट जीती और 63.6 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया। 2014 में, पीएम मोदी ने पहली बार भाजपा के टिकट पर वाराणसी सीट जीती, जिसमें कुल वोटों का 56.37 प्रतिशत प्राप्त हुआ, जबकि AAP के अरविंद केजरीवाल 20.30 प्रतिशत के साथ दूसरे और कांग्रेस पार्टी के अजय राय 7।34 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।