काशी विश्वनाथ धाम बनवाएगा नंदी अभ्यारण्य, गौ का होगा संरक्षण 

काशी विश्वनाथ धाम
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम नंदी अभ्यारण्य की शुरुआत करेगा। यहां बेसहारा गाय, बैल और साड़ों का संरक्षण किया जाएगा। वहीं मंदिर की जमीन पर चल रही गोशाला के विस्तार की भी तैयारी है। 

जमीन के अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। मंदिर न्यास की ओर से इसके लिए कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी गई है। शासन स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। श्री काशी विश्वनाथ न्यास की ओर से बेनीपुर में गौशाला संचालन के लिए ढाई एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। 

न्यास के पदाधिकारियों के अनुसार ढाई एकड़ जमीन गोशाला के लिए अधिग्रहित की गई है। वहीं चंदौली में मंदिर की खाली पड़ी जमीन पर नंदी अभ्यारण्य बनाने की योजना है। यह पहला अभ्यारण्य होगा, जहां वाराणसी समेत आसपास के जिलों के नंदी को बचाने के साथ ही सुरम्य वातावरण मिलेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story