विश्वनाथ धाम में नंदीश्वर उत्सव की शुरुआत, प्रदोष तिथि पर महादेव के अनन्य भक्त की आराधना 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदोष तिथि पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में उनके अनन्य भक्त नंदी महाराज की विशेष आराधना की गई। एकादश अर्चकों ने विधिपूर्वक आराधना की। आचार्यों की ओर से संपादित आराधना वृहद स्तर पर महादेव के श्रद्धालुओं की व्यापक सहभागिता के साथ समारोहपूर्वक आयोजित की गई।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के न्यासी वेंकट रमण घनपाठी ने प्रधान आचार्य अर्चक एवं श्री काशी विश्वनाथ धाम में नियुक्त अधिकारी शंभू शरण ने यजमान के रूप में प्रथम श्री नंदीश्वर उत्सव समारोह के याजक की भूमिका का निर्वाह किया। पूर्व से ही प्रदोष तिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या शिवार्चनम का निरंतर आयोजन प्रत्येक प्रदोष तिथि पर किया जा रहा है। भव्य नंदी आराधना के साथ मंदिर परिसर से सनातन उत्सव प्रारंभ कर समारोहपूर्वक शिवार्चनम का विराट आयोजन पुण्य प्रदोष तिथि पर प्रारंभ किया गया। 

नले

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने सभी शिवभक्तों को इस विराट उत्सव का साक्षी एवं सहभागी होने के लिए ससम्मान आमंत्रित किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्सव में सम्मिलित हुए। आज से प्रत्येक प्रदोष तिथि पर "श्री नंदीश्वर उत्सव" विराट स्वरूप में निरंतर आयोजित किया जायेगा। शरद ऋतु में विद्वान आचार्यों द्वारा मुहूर्त निर्धारित करवा कर महाशिवरात्रि के समान समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा "श्री नंदीश्वर महोत्सव" का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के आयोजन पर काशी में विभिन्न स्थलों पर अवस्थित नंदीश्वर प्रतिमाओं को भी धाम की ओर से सुसज्जित किया जाएगा। 

गोवंश संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए जनसहभागिता हेतु भी अभियान चलाए जाएंगे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास सनातन आस्था के भावनात्मक पक्ष गोवंश संरक्षण हेतु भी पूर्ण संवेदनशीलता से कृत्संकल्प है। महाशिवरात्रि से पूर्व "श्री नंदीश्वर उत्सव" की नवीन संकल्पना को स्थापित कर मंदिर न्यास श्री नंदीश्वर को जागृत करने का सनातन नवाचार प्रारंभ कर रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story