दोस्त से मिलने मंडुआडीह के विराट एमएस अपार्टमेंट पहुंचे नाना पाटेकर, बनारस वालों के लिए कही ये बात
वाराणसी। हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर रविवार को अपने पुराने दोस्त और काशी के वरिष्ठ पत्रकार से मिलने उनके मंडुआडीह स्थित विराट एमएस अपार्टमेंट पहुंचे। यहां उन्होंने दोस्त के परिवार के साथ वक्त गुजारा और अपार्टमेंट के लोगों के साथ बड़ी स्क्रीन पर वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को देखा।
नाना पाटेकर ने काशीवासियो की सहृदयता की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि काशी का सम्मोहन अद्वितीय है। नाना ने अपार्टमेंट में रहने वालों के साथ घुल मिलकर बातचीत की। अपार्टमेंट के निवासियों ने नाना के सहज स्वभाव और सरलता की तारीफ़ की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
देखें तस्वीरें
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।