पंडित छन्नूलाल मिश्रा की बेटी नम्रता मिश्रा को कोर्ट से समन, दोनों बेटियों के बीच विवाद गहराया
वाराणसी। पंडित छन्नूलाल मिश्रा की बेटियों के बीच विवाद गहरा गया है। महमूरगंज में धोखाधड़ी से फ्लैट अपने नाम कराने के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार सिंह द्वितीय की अदालात ने नम्रता मिश्रा को समन जारी किया है। वहीं गवाहों की सूची अदालत में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
जानिये क्या है मामला
महमूरगंज के गणेश सुधा अपार्टमेंट विरदोपुर में मनोरमा मिश्रा पत्नी पंडित छन्नूलाल मिश्रा के नाम से फ्लैट है। छन्नूलाल मिश्रा की बेटी ममता मिश्रा की दलील है कि उस फ्लैट में वह वर्षों से रह रही थी। बिजली बिल व अन्य तमाम खर्चों का वहन उनकी ओर से किया जा रहा था। ममता का आरोप है कि छन्नूलाल मिश्रा की दूसरी बेटी नम्रता मिश्रा ने उनके साथ फ्राड किया। मां की मौत के बाद परिवारजनों को बिना विश्वास में लिए बगैर धोखे से फर्जी शपथ पत्र बनवाकर फ्लैट अपने नाम करा लिया। जबकि परिवार में समझौता हुआ था कि मां मनोरमा मिश्रा के मरने के बाद फ्लैट ममता मिश्रा का होगा।
ममता के अनुसार मां की वसीयत उनके नाम थी, लेकिन छोटी बहन पिता के साथ रहती है। इसलिए फर्जी तरीके से प्रापर्टी अपने नाम करा ली। अदालत ने नम्रता मिश्रा को समन जारी कर कोर्ट में तलब किया है। एक सप्ताह के अंदर कोर्ट में गवाहों की सूची प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

