Nagar Nikay Election – 2023 : आज शाम से बंद हो गईं शराब की दुकानें, शराब के शौकीन नही छलका पाएंगे जाम

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यूपी निकाय चुनाव (Nagar Nikay Election) को लेकर प्रदेश में सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 4 मई को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे, जिसके चुनाव प्रचार का शोर 2 मई यानी मंगलवार शाम 6 बजे थम गया। पहले चरण में जिन जिलों में वोटिंग होगी वहां मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले शराब की दुकानें बंद हो गईं। अब शराब की दुकानें वोटिंग पूरी हो जाने के बाद खुलेंगी। तबतक शराब के शौकीन जाम नही छलाका पाएंगे। हालांकि शराब के शौकीनों को इसकी पहले से सूचना थी, इसलिए उन्होंने अपने पीने का इंतजाम भी पहले कर लिया है। 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश से दो मई शाम 4 बजे से 4 मई  को  मतदान समाप्ति तक शराब की दुकानों को बंद किया गया है। इस दौरान शराब की सभी प्रकार की दुकानें, होटल, रेस्तरां और क्लब में शराब की बिक्री और वितरण करने वाली अन्य दुकानों पर शराब बेचने और पेश करने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में 4 मई को 37 जिलों में मतदान होगा। इनमें वाराणसी, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर शामिल हैं।
गौरतलब है कि ड्राई डे धार्मिक उत्सव, त्योहार या महापुरुषों की जयंती, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय अवकाश के दिन शराबबंदी रहती है। साथ ही अलग-अलग राज्यों में होने वाले चुनाव के मौकों पर भी ड्राई डे रहता है। 

 

Share this story