Nagar Nikay Election 2023 : गंगापुर नगर पंचायत से आधा रहा वाराणसी नगर निगम का वोटिंग परसेंट 

WhatsApp Channel Join Now

 

वाराणसी। नगर निकाय चुनाव 2023 (Nagar Nikay Election 2023) के लिए गुरुवार को हुए मतदान में वाराणसी नगर निगम के वोटर्स में वो फुर्ती नहीं दिखी जो गंगापुर नगर पंचायत के मतदाताओं ने दिखाई। शाम पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत सामने आ चुका है। मतदान प्रतिशत की बात करें तो वाराणसी नगर निगम का वोटिंग परसेंट गंगापुर नगर पंचायत के मत प्रतिशत का आधा रहा है। शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार वाराणसी नगर निगम का वोट परसेंट जहां 38.73 तो वहीं गंगापुर नगर पंचायत का वोट परसेंट 76.06 है। 

s

नगर निकाय चुनाव में सत्ताधारी और विपक्षी दलों के अलावा निर्दलियों ने भी पूरी ताकत झोंक दी थी। तमाम मंत्रियों ने घर-घर घूमकर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। मुद्दे उछाले गये। इसके बावजूद नगर निगम चुनाव में मतदान की रफ्तार धीमी रही। शाम पांच बजे तक नगर निगम के मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के लिए 38.73 प्रतिशत ही वोट पड़ सके थे। जबकि गंगापुर नगर पंचायत शहरियों से आगे निकल गये। यहा मदतान का प्रतिशत 76. 06 प्रतिशत पहुंच चुका था।

s

s

s

 

Share this story