Nagar Nikay Election – 2023 : पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने वाराणसी पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, बोले, बीजेपी झूठ बोलने वालों की पार्टी

vns

वाराणसी। पहले चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (SP State President Naresh Uttam Patel) सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varanasi) पहुंच गए। पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में पदयात्रा और जनसभा करेंगे। उन्होंने घोटाले व परीक्षाओं में धांधली को लेकर बीजेपी पर प्रहार किया। आरोप लगाया कि बीजेपी झूठ बोलने वालों की पार्टी है। 

c
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के टाउन एरिया, नगर निगम का चुनाव हो रहा है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पक्ष में माहौल है। कहा कि बीजेपी झूठ बोलने वालों की पार्टी है। जनता जान गई है कि भाजपा के लोग झूठ बोलकर उन्हें गुमराह कर रही है। जनता की समस्याओं का निदान नहीं हो रहा, इसलिए बीजेपी पिछड़ गई हैं और सपा आगे निकल गई है। भाजपा नगरों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने में फेल है। प्रदूषणयुक्त शहर हैं। शहरों की काफी दुर्दशा हो रही है। 

f


उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) काम करने की बजाय जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। नगर निकाय की समस्याओं को दूर करने में बीजेपी नाकाम रही है। परीक्षाओं में धांधली व घोटाले हो रहे हैं। लाखों नौजवान लखनऊ में रोजाना धरना दे रहे हैं। अपने हक के लिए सड़क पर उतरे नौजवान सपा के साथ खड़े हो गए हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story