Nagar Nigam Election-2023 : वाराणसी में मतदान शुरू, रिमझिम बरसात के बीच बूथों पर वोट डालने पहुंचे मतदाता, दिखा उत्साह
वाराणसी। नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे रिमझिम बारिश के बीच शुरू हुआ। हल्की बारिश व बूंदाबादी के बावजूद मतदाता वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंचने लगे हैं। बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वोटिंग को लेकर काशीवासियों में उत्साह दिख रहा।
वाराणसी में पहले चरण में मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई। बूथ एजेंटों की मौजूदगी में पीठासीन अधिकारियों ने बूथों पर मतदान शुरू कराया। इसी दौरान वाराणसी में हल्की बारिश भी शुरू हुई। इसके बावजदू मतदाता पहुंचे। वोटर्स ने ईवीएम का बटन दबाकर अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को वोट दिया। मतदान का क्रम शाम छह बजे तक चलेगा।
शहर में निकाय चुनाव के लिए 1325 बूथ बनाए गए हैं। एक दिन पूर्व यानी बुधवार की शाम ही पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गई थीं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वहीं मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। अधिकारियों की टीम मतदान केंद्रों का लगातार चक्रमण कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।