Nagar Nigam Election 2023 : अधिकतम दो लाख तक नकदी लेकर चल सकते हैं लोग, अधिक पैसे के दिखाने होंगे कागजात, वरना हो जाएंगे जब्त 

vns

वाराणसी। नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Election 2023) को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई से कराया जाएगा। वहीं दो लाख से अधिक नकदी लेकर चलने वालों पर भी प्रशासन की नजर है। चुनाव तक लोग अधिकतम दो लाख तक नकदी लेकर चल सकते हैं। इससे अधिक पैसे लेकर चलने पर उसके कागजात दिखाने होंगे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि चुनाव के दौरान लोग अधिकतम दो लाख तक नकदी लेकर चल सकते हैं। निर्धारित मात्रा से अधिक नकदी ले जाने की आवश्यकता पड़ती है, तो उसे ले जाने के लिए ऐसे धन के स्रोत और उसके प्रयोग का कारण बताने के लिए समुचित कागजात होने आवश्यक हैं। अन्यथा की स्थिति में यदि संदेह का पर्याप्त आधार है, कि इसका प्रयोग मतदाताओं को रिश्वत देने में किया जा सकता है, तो उक्त धनराशि को जब्त कर लिया जाएगा। 

डीएम (Varanasi DM) ने राजनैतिक दलों/निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं जनता से अपील की है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के दौरान दो लाख से अधिक नकदी लेकर न चलें। यदि अतिआवश्यक कार्यवश पैसे ले जाने पड़ें तो इसके आय के स्रोत व उपयोग की पुष्टि के लिए अपने साथ कागजात अवश्य रखें। वरना धनराशि जब्त करते हुए संबंधित प्रविधानों के अधीन कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story