वाराणसी। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी में नए मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पहुंचे। बीजेपी के द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में पहुंचे डिप्टी सीएम ने नगर निकाय चुनाव में जीत को लेकर बड़ा दावा किया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष को भी पहले से पता है कि चुनाव में कमल ही खिलेगा , यही वजह है कि पहले से ही सपा, बसपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक कही भी मैदान में दिखाई नही दे रहे है।
केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विकास विपक्ष की प्राथमिकता नहीं है और सुशासन में उनका विश्वास नहीं है। विपक्ष का उद्देश्य स्पष्ट है कि वह भ्रष्टाचार, अपराध माफियाओं को बढ़ावा देना चाहते है। ऐसे में विपक्ष को जनता नकार चुकी है। जनता कार्यकर्ता बनकर कमल खिला रही है। पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र काशी बीजेपी की और बीजेपी काशी की है।
अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण की तारीख को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मैं राम जन्मभूमि का सिपाही रहा हूं और मुझे 22 जनवरी इंतजार मुझे और पूरे देश को है। नगर निकाय चुनाव में सपा से कई नेताओं के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी किसी भी पार्टी में सेंधमारी नही कर रही बल्कि सपा , बसपा और कांग्रेस में भगदड़ मची है।
देखें तस्वीरें
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को
ज्वाइन करने के लिये
यहां
क्लिक करें,
साथ ही
लेटेस्ट हिन्दी खबर और
वाराणसी से जुड़ी जानकारी
के लिये हमारा ऐप
डाउनलोड करने के लिये
यहां
क्लिक करें।