Nagar Nigam Election- 2023 : मतदान में नगर पंचायत आगे, नगर निगम पीछे, 11 बजे तक वाराणसी में 13.49 और गंगापुर में 36.11 फीसद वोटिंग

वाराणसी। जिले में निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान की प्रक्रिया जारी है। गंगापुर नगर पंचायत के मतदाता वाराणसी नगर निगम के वोटरों से मतदान के मामले में आगे हैं। 11 बजे तक वाराणसी में 13.49 तो गंगापुर में 36.11 प्रतिशत वोटिंग हुई। दिन चढ़ने के साथ ही मतदान को लेकर लोगों में रूझान भी बढ़ता जा रहा है। बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है।
वाराणसी के सौ वार्डों में बने 1325 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे बूंदाबादी के बीच शुरू हुई। सुबह के वक्त बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की लाइन लंबी होने लगी। कई बूथों पर सुबह नौ बजे तक मतदाताओं की अच्छी-खासी लाइनें लग गईं। मई में धूप की तल्खी से बचने के लिए भी लोग सुबह ही मतदान करना चाहते थे। इसलिए बूथों पर पहुंच गए। वैसे वाराणसी में मौसम सुहाना बना हुआ है। तापमान काबू में है। वहीं आसमान में धूप-छांव का खेल होने से मौसम सुहाना है। इसलिए कोई खास दिक्कत नहीं हो रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।