Nagar Nigam Election - 2023 : फर्जी वोटर धराया, सैकड़ों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है। चुनाव को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है। इस दौरान बूथों पर फर्जी वोटर पकड़े जा रहे। वहीं कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। इससे उन्हें मायूसी हाथ लगी। 

वाराणसी में सुबह सात बजे वोटिंग शुरु हुई। इस दौरान बूंदाबादी की वजह से इक्का-दुक्का वोटर ही केंद्रों पर पहुंचे। हालांकि दिन चढ़ने और बारिश रुकने के साथ ही बूथों पर मतदाताओं की तादाद बढ़ने लगी। सुबह आठ बजे तक बूथों पर लंबी लाइन लग गई। इन मतदाताओं में फर्जी वोटर भी पकड़े जा रहे हैं। वाराणसी के वार्ड नंबर 46 सारंग तालाब स्थित काशीराम बूथ स्थल पर एक फर्जी वोटर पकड़ा गया है। वाराणसी पुलिस उस फर्जी वोटर को अपने हिरासत में रखी है। वार्ड संख्या 62 ठिठोरी महाल समेत कई वार्डों में वोटरों के नाम मतदाता सूची से गायब हैं। इससे उन्हें मायूसी हाथ लगी है। इसको लेकर तीखी बहस भी हो रही है। 

vns
डीएम व पुलिस कमिश्नर ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा 
निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन अलर्ट है। जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बूथों का भ्रमण किया। वहीं अपर पुलिस आयुक्त ने कई बूथों का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मतदान के बाबत जानकारी ली। साथ ही निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के निर्देश दिए। 


 

Share this story