Nagar Nigam Election 2023 : नगर निकाय चुनाव के पहले दिन गायब मिले कर्मचारी, DM ने FIR दर्ज करवाने का दिया निर्देश
Apr 11, 2023, 16:43 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। जनपद में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गया है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर जिलाधिकारी एस.राज लिंगम ने नगर निगम के जोनल कार्यालयों पर निरीक्षण किया। पहले दिन निरीक्षण के पश्चात अधिकारियों को काम में लापरवाही न बरतने के साथ ही निष्पक्ष चुनाव करवाए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी (DM) ने सख्त निर्देश दिया कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही सामने आई तो चुनाव के दौरा बर्दास्त नही किया जाएगा और सख्त कार्रवाई किया जाएगा। वही पहले दिन कई लापरवाह कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के साथ FIR दर्ज करवाने के लिए निर्देश दिया।
नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होते ही, जिला निर्वाचन अधिकारी सबसे आदमपुर ज़ोनल कार्यालय पहुंचे और नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। मौके पर कई कार्मिक अनुपस्थित पाए गये। जिसे गम्भीरता से लेते हुए उपजिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि जो अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित है उनके खिलाफ कार्रवाई करे। लापरवाह कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करवाकर एक दिन का वेतन रोक देने का निर्देश दिया । नामांकन स्थल के अन्दर अनधिकृत लोगों के प्रवेश को कड़ाई से रोकने और किसी प्रकार की असुविधा पैदा न करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने भेलूपुर जोनल कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा प्रत्येक नामांकन कक्ष में जाने के लिए अलग अलग रास्ता बैरिकेडिंग करके बनाने का निर्देश दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।