Nagar Nigam Election 2023 : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सकों से मांगा सहयोग, प्रबुद्धजनों से की मुलाकात 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। निकाय चुनाव (Nagar Nigam Election 2023) जनसंपर्क के लिए वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कैंट स्थित सिग्नस लक्ष्मी हास्पिटल में शहर के चिकित्सकों से मुलाकात की। उन्होंने निकाय चुनाव में चिकित्सकों का सहयोग मांगा। साथ ही सुरक्षा व विकास का भरोसा दिलाया। उपमुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजनों से भी भेट की। 

s
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को लोगों का समर्थन मिल रहा है। महापौर समेत वार्डों के चुनाव में भी संगठन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा। कहा कि नगर में कई जगहों पर मैनें भ्रमण किया। चिकित्सकों, प्रबुद्धजनों के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। बड़ी संख्या में लोग बीजेपी के साथ हैं। 

9


उन्होंने कहा कि नकली दवाओं के पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार निकाय चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहेगा। इस दौरान डा. अशोक राय समेत अन्य चिकित्सक रहे।

9

8

9
देखें विडियो


 

Share this story