Nagar Nigam Election- 2023 : वाराणसी में मतगणना शुरू, शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे

वाराणसी। निकाय चुमाव के लिए काउंटिंग सुबह आठ बजे से पहड़िया मंडी में शुरू हो गयी। शुरुआती रुझान में वाराणसी नगर निगम में बीजेपी आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस दूसरे और सपा तीसरे स्थान पर है।
मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बज्र शुरू हुई। प्रत्याशियों के एजेंट की मौजूदगी में ईवीएम खोली गई। दो हाल में 50 टेबल पर मतगणना चल रही है। इस पर मेयर और पार्षद दोनों के वोटों की काउंटिंग हो रही है। शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस उसे कड़ी टक्कर देते हुए दूसरे स्थान पर है। सपा तीसरे स्थान पर है। नौ बजे के बाद तेजी से रुझान आने लगेंगे। वहीं दोपहर तक तश्वीर साफ होगी। 27 चक्र की मतगणना में परिणाम आएंगे। मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा है। जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। विजय जुलूस नहीं निकाल पाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।